CUET UG Exam: 15 जुलाई से 10 अगस्त तक होगी संयुक्त प्रवेश परीक्षा, शेड्यूल जारी, 24 तक दोबारा आवेदन का मौका

CUET UG Exam: 15 जुलाई से 10 अगस्त तक होगी संयुक्त प्रवेश परीक्षा, शेड्यूल जारी, 24 तक दोबारा आवेदन का मौका



एनईपी 2020 के तहत स्नातक प्रोग्राम में दाखिले की पहली संयुक्त प्रवेश परीक्षा का आयोजन 15 जुलाई से 10 अगस्त तक किया जाएगा। एनटीए ने परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है।



राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के तहत स्नातक प्रोग्राम में दाखिले की पहली संयुक्त प्रवेश परीक्षा (सीयूईटी यूजी) 2022 का आयोजन 15 जुलाई से 10 अगस्त तक किया जाएगा। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी(एनटीए) ने कंप्यूटर आधारित प्रवेश परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है। सीयूईटी यूजी 2022 में 86 विश्वविद्यालयों में दाखिले के लिए 9,50,804 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया है। इसके लिए एनटीए देश में 554 परीक्षा केंद्र बना रहा है। जबकि भारत से बाहर 13 शहरों में परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे। 


एनटीए की सीनियर डायरेक्टर एग्जाम डॉ. साधना पराशर की ओर से बुधवार देर शाम सीयूईटी यूजी 2022 को लेकर अधिसूचना जारी की गई है। इसमें लिखा है कि सीयूईटी यूजी 2022 का आयोजन भारत और विदेशों में भी किया जाएगा। कुल 86 विश्वविद्यालय इसमें शामिल हो रहे हैं। इसमें से 43 केंद्रीय विश्वविद्यालय, 13 स्टेट यूनिवर्सिटी, 12 डीम्ड-टू-बी यूनिवर्सिटी और 18 निजी विश्वविद्यालय हैं। सीयूईटी यूजी 2022 की यह कंप्यूटर आधारित परीक्षा 15 जुलाई, 16 जुलाई, 19 जुलाई, 20 जुलाई, 4 अगस्त, 5 अगस्त, 6 अगस्त, 7 अगस्त, 8 अगस्त और 10 अगस्त को आयोजित की जाएगी। सीयूईटी यूजी 13 भारतीय भाषाओं में आयोजित होगी। 



24 तक दोबारा आवेदन का मौका

छात्रों की मांग पर एनटीए ने सीयूईटी यूजी 2022 की ऑनलाइन आवेदन विंडो दोबारा खोल दी है। इच्छुक उम्मीदवार नए ऑनलाइन आवेदन पत्र  भर सकते हैं। इसके अलावा ऑनलाइन आवेदन पत्र की त्रुटियों में भी सुधार किया जा सकता है। नए उम्मीदवार और त्रुटियों में सुधार का मौका 24 जून रात 11.50 मिनट तक उपलब्ध रहेगा। ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने और त्रुटियों में सुधार के लिए विंडो 23 जून से खुलेगी। आवेदन पत्र में सुधार के दौरान छात्र अपना मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, अपना एड्रेस में कोई सुधार नहीं कर सकेंगे। हालांकि, यदि कोई उम्मीदवार सुधार करता है तो उसकी उसे फीस देनी होगी।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ