PrimaryKaMaster: प्रोफेसर राजेंद्र सिंह (रज्जू भइया) राज्य विवि की परीक्षाएं मार्च के पहले सप्ताह में प्रस्तावित

प्रोफेसर राजेंद्र सिंह (रज्जू भइया) राज्य विवि की परीक्षाएं मार्च के पहले सप्ताह में प्रस्तावित 


प्रयागराज । प्रोफेसर राजेंद्र सिंह (रज्जू भइया) राज्य विश्वविद्यालय के विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं मार्च के पहले सप्ताह में प्रस्तावित हैं। परीक्षाओं को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। राज्य विश्वविद्यालय में जल्द ही इसके लिए परीक्षा समिति की बैठक बुलाए जाने की तैयारी है।



राज्य विश्वविद्यालय में शैक्षिक सत्र 2021-22 के तहत सेमेस्टर एवं वार्षिक परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया चल रही है। प्रथम सेमेस्टर एवं प्रथम वर्ष की संस्थागत परीक्षा के लिए फॉर्म भरे जाने की अंतिम तिथि 15 फरवरी निर्धारित थी और शुल्क चालान जनरेट करने एवं जमा करने की अंतिम तिथि 20 फरवरी तय की गई है। 


विषम सेमेस्टर सत्र 2021- 22 की परीक्षाएं मार्च के प्रथम सप्ताह में प्रस्तावित हैं। पहले सप्ताह में मंडल के चारों जिलों प्रयागराज, कौशाम्बी, फतेहपुर एवं  प्रतापगढ़ के कालेजों की परीक्षाएं कराई जाएंगी परीक्षा की समय सारिणी अलग से जारी की जाएगी, जिसके लिए जल्द ही परीक्षा समिति की बैठक बुलाई जाएगी।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ