यूपी सरकार का मानदेय कर्मियों को चुनाव पूर्व तोहफा, जानिए किस-किस का कितना का बढ़ेगा मानदेय

यूपी सरकार का मानदेय कर्मियों को चुनाव पूर्व तोहफा, जानिए किस-किस का कितना का बढ़ेगा मानदेय



मानदेय कार्मिकों पर धन वर्षा : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चार विभागों में कार्यरत 12 लाख से अधिक कार्मिकों का मानदेय बढ़ाने की घोषणा भी सदन में की। बेसिक स्कूलों में कार्यरत शिक्षामित्रों व अनुदेशकों के मानदेय में प्रति माह 2000 रुपये और पीआरडी जवानों के मानदेय में 1500 रुपये बढ़ोतरी होगी। 



उन्होंने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण में कार्यरत आशा कार्यकर्ता व आशा संगिनी, बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग की आंगनबाड़ी व मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी सहायिका तथा मध्याह्न भोजन योजना के तहत मिड डे मील पकाने वाली रसोइयों का मानदेय बढ़ाने का एलान भी किया।


कार्मिकों का इतना बढ़ा मानदेय

कार्मिक : संख्या : मानदेय वृद्धि

आशा कार्यकर्ता : 1,77,382 : 750 रुपये

आशा संगिनी : 8013 : 750 रुपये

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता : 1,67,499 : 500 रुपये

मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता - 22,290 : 500 रुपये

आंगनबाड़ी सहायिका : 1,69,499 : 250 रुपये

शिक्षामित्र : 1,76,504 : 2000 रुपये

अल्पकालिक अनुदेशक : 41,307 : 2000 रुपये

एमडीएम रसोइया : 3,77,519 : 500 रुपये



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ