12वीं में 60% से कम अंक पर भी एससी छात्रों को मिल सकेगी छात्रवृत्ति

12वीं में 60% से कम अंक पर भी एससी छात्रों को मिल सकेगी छात्रवृत्ति

 
लखनऊ : इंटर (12वीं) में 60 प्रतिशत से कम नम्बर लाकर निजी संस्थानों में प्रोफेशनल कोर्स में दाखिला लेने वाले एससी-एसटी के छात्र-छात्राओं को फिर से छात्रवृत्ति व फीस प्रतिपूर्ति का लाभ मिल सकेगा।



बीते दो शिक्षा सत्रों से इंटर में 60 फीसद से कम अंक पाने वाले एससी-एसटी के छात्र छात्रवृत्ति से वंचित हो रहे थे। सरकार ने निजी संस्थानों में प्रोफेशनल कोर्स करने वाले एससी-एसटी के छात्रों के लिए 12 वीं में 60 प्रतिशत अंक वाले प्राविधान को खत्म कर दिया है। अक्टूबर 2019 में समाज कल्याण विभाग ने एससी-एसटी दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना के नियमों में परिवर्तन किया था। जिसके तहत सरकार ने निजी क्षेत्र के शिक्षण संस्थानों से प्रोफेशनल कोर्स करने वाले एससी के उन्हीं छात्रों को छात्रवृत्ति देने का पात्र माना था जिनको 12वीं में 60 प्रतिशत या इससे अधिक अंक मिले हो। इसके बाद से निजी संस्थानों में प्रोफेशनल कोर्स कर रहे एससी के 12वीं में 60 प्रतिशत से कम अंक वाले छात्रों को छात्रवृत्ति नहीं मिली।

इस सत्र में निजी संस्थानों से प्रोफेशनल कोर्स कर रहे इंटर में 60 प्रतिशत से कम अंक पाने वाले एससी-एसटी के छात्र छात्रवृत्ति और फीस प्रतिपूर्ति के हकदार होंगे। जिला समाज कल्याण अधिकारी डॉ अमरनाथ यति बताते हैं कि 60 प्रतिशत से कम अंकों के साथ निजी कॉलेजों में प्रोफेशनल कोर्स कर रहे एससी के पात्र छात्र को लाभ मिलेगा।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ