दिल्ली। राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) की अगले साल होने वाली प्रवेश परीक्षा में लड़कियां भी शामिल हो सकेंगी। केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर कर कहा है कि इस साल नवंबर में होने वाली परीक्षा में महिलाओं को शामिल करना संभव नहीं होगा। हालांकि, मई 2022 तक इसके लिए आवश्यक तंत्र तैयार कर लिया जाएगा।
संघ लोक सेवा आयोग अगले साल मई में अधिसूचना जारी करेगा। सुप्रीम कोर्ट के अंतरिम निर्देश के बाद सरकार ने 8 सितंबर को महिला कैडेटों के लिए एनडीए के दरवाजे खोलने के फैसले की जानकारी दी थी।
0 टिप्पणियाँ