'समस्याओं का नहीं करा सकते समाधान तो वोट मत मांगना श्रीमान'
लखनऊ। समस्याओं के निस्तारण के लिए प्रदेश भर में कर्मचारी, शिक्षक स्थानीय स्तर पर मंत्रियों-विधायकों को ज्ञापन प्रेषित कर रहे हैं। यह सिलसिला मंगलवार को भी जारी रहा। कर्मचारियों ने जन प्रतिनिधियों से कहा कि यदि उनकी समस्याओं का निदान नहीं करा सकते हैं तो उनसे वोट मत मांगना| शिक्षक संयुक्त मोर्चा एवं स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ के संयुक्त आह्वान पर संगठनों ने 20 से 30 सितंबर तक यह अभियान चलाने की घोषणा की है। महासंघ महासचिव शशि कुमार मिश्र ने बताया कि मंगलवार को लखनऊ में नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन, मेरठ में विधायक लोकेश प्रजापति एवं सत्यवीर त्यागी, कानपुर में विधायक महेश त्रिवेदी को कर्मचारियों ने ज्ञापन सौंपे।
0 टिप्पणियाँ