एडेड ही नहीं राजकीय विद्यालयों के भी ऑफलाइन तबादले फंसे

एडेड ही नहीं राजकीय विद्यालयों के भी ऑफलाइन तबादले फंसे

माध्यमिक में काफी संख्या में हुए ऑफलाइन तबादले के आवेदन

विभाग ऑफलाइन तबादलों पर अब तक नहीं कर सका निर्णय

लखनऊ। प्रदेश के कई विभागों में इस बार के तबादले चर्चा का विषय बने हुए हैं। माध्यमिक शिक्षा विभाग भी इससे अछूता नहीं रह पाया है। माध्यमिक शिक्षा विभाग में अशासकीय सहायता प्राप्त (एडेड) ही नहीं राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में भी ऑफलाइन तबादले फंसे हुए हैं। जबकि सैकड़ों शिक्षक इसके लिए विभाग की तरफ देख रहे हैं।



जानकारी के अनुसार माध्यमिक शिक्षा विभाग के एडेड कॉलेजों में 1700 से अधिक शिक्षकों ने ऑफलाइन तबादले के लिए आवेदन किया था। पूर्व में विभाग ने आश्वस्त भी किया कि ऑफलाइन तबादले पूरे किए जाएंगे। इस वजह से काफी कम शिक्षकों ने ऑनलाइन तबादले में रुचि ली। मात्र 360 शिक्षकों के ही ऑनलाइन तबादले हुए हैं। जबकि काफी शिक्षकों के आवेदन की प्रक्रिया प्रबंधकों की वजह से अधूरी रह गई। आरोप है कि प्रबंधकों ने उनको एनओसी ही नहीं दी। 

दूसरी तरफ राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में भी कुछ शिक्षकों ने तबादले के लिए ऑफलाइन आवेदन किए हैं। किंतु निर्धारित समय बीतने के बाद अब इन शिक्षकों की धड़कनें बढ़ गई हैं। अब अगर उनके तबादले नहीं हुए तो एक साल इंतजार करना पड़ेगा।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ