पुरानी पेंशन की स्वीकृति के लिए भटक रहे शिक्षक
लखनऊ। माध्यमिक शिक्षा विभाग में अधिकारियों की गलती से अब भी निर्धारित अर्हता पूरी करने वाले प्रदेश के दो हजार शिक्षक पुरानी पेंशन के लिए भटक रहे हैं। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय की ओर से इससे जुड़ी आवश्यक औपचारिकता नहीं पूरी किए जाने पर माध्यमिक शिक्षक संघ (पांडेय गुट) ने नाराजगी जताई है।
संघ के प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र पटेल व प्रदेश प्रवक्ता ओम प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि गैर सरकारी माध्यमिक शिक्षण संस्थानों में 28 मार्च 2005 के पहले विज्ञापित पदों के सापेक्ष नियुक्त शिक्षकों की निदेशालय स्तर पर पुरानी पेंशन से संबंधित निर्णय लंबित है।
उन्होंने बताया कि जबकि इनके साथ ही नियुक्त शिक्षकों को पुरानी पेंशन स्वीकृत कर दी गई है। इनकी जारी सूची से एनपीएस की कटौती बंद कर दी गई है। बाकी लगभग दो हजार शिक्षक अपनी बारी का इंतजार ही कर रहे हैं।
0 टिप्पणियाँ