सिर पर आ गई तिमाही परीक्षा, अब तक नहीं मिलीं परिषदीय बच्चों को पूरी किताबें

सिर पर आ गई तिमाही परीक्षा, अब तक नहीं मिलीं परिषदीय बच्चों को पूरी किताबें



कांवेंट की तर्ज पर परिषदीय विद्यालयों में होने वाली तिमाही परीक्षा सिर पर है। 30 फीसद पाठ्यक्रम पूरा करने के निर्देश जिम्मेदारों को मिल चुके हैं। इससे इतर सच्चाई यह है कि अब तक अत्यंत थोड़ी किताबों की ही आपूर्ति प्रकाशकों द्वारा विद्यालयों में की जा सकी। इस कारण बिना पढ़े ही नौनिहालों को पहली तिमाही की परीक्षा में बैठने को विवश होना पड़ेगा। 



मोह हो रहा भंग, कटवा रहे नाम

लचर व्यवस्था और जिम्मेदारों की उदासीनता के चलते परिषदीय विद्यालयों से अभिभावकों का मोह भंग हो रहा है। 




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ