LPG Subsidy 2022: एलपीजी सिलेंडरों पर भारत सरकार सब्सिडी देती है। जिससे महंगाई के इस दौर में आम नागरिकों को कुछ राहत मिल जाती है। जैसे की आप जानते होंगे की सरकार साल में कुल 12 सिलेंडरों पर सब्सिडी प्राप्त होती है। जिसे खरीदने पर जो भी इस स्कीम के अंतर्गत लाभार्थी होने की पात्रता रखते हैं उन्हें हर खरीद पर सब्सिडी दी जाती है।
ये सब्सिडी LPG Subsidy 2022 सीधे लाभार्थियों के बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से प्रदान की जाती है। यदि आप को जानना हो की आप के खाते में सब्सिडी आयी या नहीं तो आप एलपीजी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।
यदि आप को भी सब्सिडी मिलती है लेकिन अभी तक सब्सिडी आप के बैंक में नहीं आयी है तो आप टोल फ्री नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। अधिकतर ये देखने में आया है की यदि किसी की सब्सिडी नहीं आयी है तो इसके पीछे ग्राहक का आधार कार्ड लिंक न होना भी हो सकता है। इस के अलावा भी बहुत से कारन है जैसे की – यदि किसी की आय (पति – पत्नी की मिलकर ) 10 लाख रूपए या इस से ज्यादा है है तो वो इस सब्सिडी के लिए पात्र नहीं है।
आज ही करें ये काम, तुरंत आएगा खाते में पैसा
यदि आप भी उन लोगों में से हैं जिन्हे अभी तक सब्सिडी नहीं मिली तो आप यहाँ दी गयी पूरी प्रक्रिया को फॉलो कर सकते हैं।
- सबसे पहले आप को एलपीजी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। आधिकारिक वेबसाइट –www.mylpg.in
- होम पेज पर आप को एलपीजी की तीन कंपनियों के सिलेंडर की फोटो दिखाई देगी।
- आप अपनी कंपनी के सिलेंडर की पिक्चर पर क्लिक करें।
- अगले पेज पर आप को गैस सिलेंडर प्रोवाइडर की जानकारी मिल जाएगी।
- इस के बाद आप साइन इन और न्यू यूजर का विकल्प दिखेगा।
- आप की पहले से आईडी है तो साइन इन करें अन्यथा आप न्यू यूजर का विकल्प भी चुन सकते हैं।
- अब आप साइन इन करें और अगले पेज पर आप को व्यू सिलेंडर बुकिंग हिस्ट्री का विकल्प दिखेगा जिसे आप करना होगा।
- अब आप के स्क्रीन पर आप की बुकिंग और सब्सिडी से संबंधित जानकारी आ जाएगी।
यदि आप की सब्सिडी नहीं आयी है तो आप टोल फ्री नंबर – 18002333555 पर संपर्क करके शिकायत कर सकते हैं।
The post LPG Subsidy 2022 : अगर आप की भीं नहीं आ रही है गैस सब्सिडी तुरंत ये कम करें appeared first on Sarkari Job,sarkari job,sarkari result,sarkari exam,sarkariresult,sarkariexam.
0 टिप्पणियाँ