CUET UG : 31 मई तक आवेदन पत्र भरने का अवसर, आवेदन पत्र भरने की विंडो दोबारा खुली

CUET UG : 31 मई तक आवेदन पत्र भरने का अवसर, आवेदन पत्र भरने की विंडो दोबारा खुली 

रात नौ बजे तक एनटीए वेबसाइट पर होंगे आवेदन

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग और नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने लिया फैसला


नई दिल्ली। विश्वविद्यालयों में स्नातक प्रोग्राम में दाखिले के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेस टेस्ट (सीयूईटी यूजी)- 2022 की ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की विंडो दोबारा खोल दी गई है। छात्रों की मांग पर विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) और नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने ऑनलाइन आवेदन पत्र विंडो दोबारा खोलने का फैसला लिया है। अब छात्र 31 मई रात नौ बजे तक ऑनलाइन आवेदन पत्र भर सकते हैं। जिन छात्रों ने अभी तक ऑनलाइन आवेदन पत्र नहीं भरा है, उनके पास भी विकल्प है।



विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के अध्यक्ष प्रो. एम जगदीश कुमार ने बताया कि छात्रों की मांग पर यह फैसला लिया गया है। केंद्रीय विश्वविद्यालय, डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी के अलावा कई स्टेट यूनिवर्सिटी ने भी स्नातक प्रोग्राम में इसी सीयूईटी यूजी 2022 की मेरिट स्कोर से दाखिला सीट देने का फैसला लिया है। अभी तक 11 लाख से अधिक छात्रों ने ऑनलाइन आवेदन पत्र भरे हैं। छात्र सीयूईटी यूजी से संबंधित अधिक जानकारी के लिए एनटीए के हेल्पलाइन नंबर 011 40759000 पर फोन कर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा cuet-ug@nta.ac.in पर ईमेल करके भी जानकारी प्राप्त की जा सकती है।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ