PrimaryKaMaster: IGNOU : दिसंबर टर्म एंड परीक्षा चार मार्च से, डेटशीट जल्द होगी जारी

IGNOU  : दिसंबर टर्म एंड परीक्षा चार मार्च से, डेटशीट जल्द होगी जारी


नई दिल्ली। इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) ने कोरोना की तीसरी लहर के चलते स्थगित दिसंबर टर्म एंड परीक्षा 2021 की घोषणा कर दी है। इग्नू की दिसंबर टर्म एंड परीक्षा- 2021 अब चार मार्च से आयोजित की जाएगी। ऑफलाइन यानी परीक्षा केंद्रों में यह परीक्षा आयोजित होगी। इसके लिए देश और विदेश में भी परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे। इग्नू की वेबसाइट पर जल्द ही विस्तृत जानकारी अपलोड कर दी जाएगी।



इग्नू के रजिस्ट्रार डॉ. वीबी नेगी ने शुक्रवार को 4 मार्च से दिसंबर टर्म एंड परीक्षा 2021 आयोजित करने की घोषणा की है। इससे पहले 20 जनवरी से परीक्षा होनी थी, लेकिन कोरोना संक्रमण बढ़ने के चलते 6 जनवरी को स्थगित कर दिया गया था। 

विश्वविद्यालय प्रशासन ने परीक्षा की डेट फाइनल होने से 15 दिन पहले छात्रों को सूचना जारी करने की बात कही थी। उसी के तहत शुक्रवार को यह घोषणा की गई है। ब्यूरो



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ