IGNOU ने आवेदन करने की अंतिम तिथि एक बार फिर बढ़ाई
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय ने एक बार फिर जुलाई 2021-22 सत्र के लिए आवेदन की तिथि बढ़ा दी है। यह आवेदन स्नातक और परास्नातक के लिए ओपन डिस्टेंस लर्निंग माध्यम के हैं। अब इसके लिए अभ्यर्थी 7 दिसंबर 2021 तक आवेदन कर सकते हैं।
इससे पहले आवेदन की अंतिम तिथि नवंबर माह के आखिर में थी। इग्नू ने इससे पहले पांच बार आवेदन तिथि बढ़ाई है। अभ्यर्थी दाखिला पोर्टल https://ift.tt/37dbiIB और https://ift.tt/3wL4nUC पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इग्नू ने यह स्पष्ट किया है कि यदि किसी छात्र को आवेदन संबंधी परेशानी है तो ssc@ignou.ac.in पर मेल कर सकता है या 011-29572513 और 011 29572514 पर संपर्क कर सकता है। इसके अलावा रजिस्ट्रेशन संबंधी किसी तरह की परेशानी होने पर छात्र csrc@ignou.ac.in पर भी मेल कर सकते हैं।
0 टिप्पणियाँ