UPTET पेपर लीक: लखनऊ से प्रयागराज तक एक्शन, पेपर लीक करने वालों की संपत्ति जब्त होगी- CM योगी - प्राइमरी का मास्टर

UPTET 2021 परीक्षा पेपर लीक के बाद रद्द, CM योगी ने बताया अब कब होगी परीक्षा

UPTET का पेपर लीक करने वालों की संपत्ति जब्त होगी- CM योगी



यूपी टीईटी का पेपर लीक होने के मामले पर सीएम योगी ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि, UPTET का पेपर लीक करने वाले गिरोह को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए जा चुके हैं. दोषियों को चिह्नित कर त्वरित कार्रवाई की जा रही है. दोषियों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उनकी संपत्ति भी जब्त की जाएगी.

 




UPTET पेपर लीक: लखनऊ से प्रयागराज तक एक्शन, 23 अरेस्ट, कई के पास मिली प्रश्न पत्र की फोटोकॉपी

● रविवार सुबह पेपर के साथ पकड़े गए आरोपी
● अब तक 23 की हो चुकी है गिरफ्तारी


UPTET पेपर लीक मामले में अब तक कुल 23 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. इसी मामले में मेरठ एसटीएफ ने तीन लोगों को शामली से पकड़ा है. उनसे पूछताछ की जा रही है. एक माह में पुनः परीक्षा कराई जाएगी. परीक्षार्थियों को फॉर्म नहीं भरना होगा और ना ही कोई फीस देनी होगी.


शामली से गिरफ्तार आरोपी ☝️


UPTET पेपर लीक मामले में अब तक कुल 23 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. इनमें लखनऊ से 4, शामली से 3, अयोध्या से 2, कौशांबी से 1, प्रयागराज से 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पुलिस कड़ी पूछताछ कर रही है. उम्मीद जताई जा रही है कि पूछताछ में कई सुराग निकलकर सामने आएंगे.

रात में वायरल हुई थी पेपर

प्राप्त जानकारी के अनुसार पेपर रात को वायरल हुआ था और ग्रुप बना कर परीक्षा की तैयारी कराई जा रही थी. गाजियाबाद मेरठ समेत वेस्ट यूपी के कई जिलों में पर्चा वायरल हो रहा था.

कौशांबी से पकड़ा गया रोशन सिंह पटेल पहली पाली की परीक्षा का पेपर लीक कराने का मास्टरमाइंड है. मेरठ से दूसरी पाली की परीक्षा का पेपर लीक कराने वाला पकड़ा गया है. पेपर लीक कराने वाले अंतररजीय कुशवाहा गैंग से भी तार जुड़े बताए जा रहे हैं.

एडीजी लॉ एंड ऑर्डर लखनऊ प्रशांत कुमार ने कहा कि शनिवार देर रात हम लोगों ने 23 लोगों को गिरफ्तार किया, जिसमें से 4 लोग लखनऊ से, 3 मेरठ से, दो लोग गोरखपुर और वाराणसी से, एक कौशांबी से और 13 लोग प्रयागराज से पकड़े गए हैं. इन लोगों को एसटीएफ की टीम ने पकड़ा है.  UPTET परीक्षा दो पालियों में आयोजित होनी थी. 736 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. 
उन्होंने कहा कि जो भी परीक्षार्थी परीक्षा देने आए थे, वह अपने गंतव्य को अपना एडमिट कार्ड यूपीएसआरटीसी परिवहन सेवा को दिखाकर फ्री में जा सकते हैं, उनको टिकट नहीं लेना होगा. हम लोगों ने निश्चित किया है कि एक महीने में फिर परीक्षा कराएंगे. परीक्षार्थियों को न ही फॉर्म भरना होगा और न ही कोई फीस देनी होगी, परीक्षा का सारा व्यय सरकार उठाएगी.

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के पास से फोटोकॉपी मिली. हम लोगों ने फोटोकॉपी शासन से शेयर की तो पता चला यह वही प्रश्न पत्र है, जो परीक्षा में आने वाले हैं. इसके बाद शासन ने निर्णय किया कि परीक्षा को स्थगित किया जाएगा और परीक्षा स्थगित कर दी गई. पूरे प्रकरण की जांच एसटीएफ द्वारा की जाएगी. इसमें जो भी व्यक्ति या संस्था शामिल है, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा.


मेरठ से इन आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
पेपर लीक होने के बाद TET की परीक्षा रद्द किए जाने के मामले में मेरठ एसटीएफ ने तीन लोगों को शामली से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मामले को लेकर उनसे पूछताछ शुरू कर दी है. पुलिस ने जिन तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, उनमें मनीष, रवि और धर्मेन्द्र शामिल हैं.


रविवार सुबह पेपर के साथ कोतवाली शामली से गिरफ्तार ये तीन लोग अभ्यर्थियों को पेपर देने जा रहे थे. इस मामले में पूछताछ की जा रही है. इनमें मनीष मुख्य आरोपी बताया जा रहा है.




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ