वाराणसी : संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में अब होगी हिंदू विधि शास्त्र की पढ़ाई, नए पाठ्यक्रम के संचालन पर बनी सहमति - primary ka master

वाराणसी : संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में अब होगी हिंदू विधि शास्त्र की पढ़ाई, नए पाठ्यक्रम के संचालन पर बनी सहमति 

संपूर्णानंद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. हरेराम त्रिपाठी की अध्यक्षता में विद्यापरिषद की बैठक हुई। इसमें विधि के स्नातकोत्तर एवं डिप्लोमा पाठ्यक्रम निर्माण करने पर सदस्यों ने सहमति जताई। 



संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में अब विधि के स्नातकोत्तर और डिप्लोमा पाठ्यक्रम की भी पढ़ाई होगी। छात्र विश्वविद्यालय में हिंदू विधि शास्त्र का अध्ययन कर सकेंगे। विश्वविद्यालय की ओर से पाठ्यक्रम तैयार करने के लिए विशेषज्ञों की समिति बनाने का निर्णय लिया है।

बृहस्पतिवार को विश्वविद्यालय के योग साधना केंद्र में कुलपति प्रो. हरेराम त्रिपाठी की अध्यक्षता में विद्यापरिषद की बैठक हुई। इसमें विधि के स्नातकोत्तर एवं डिप्लोमा पाठ्यक्रम निर्माण करने पर सदस्यों ने सहमति जताई। इसके लिए समिति का गठन किया जाएगा। एमए हिंदू अध्ययन पर भी सहमति बन गई।

परीक्षा समिति की संस्तुति पर महाविद्यालय की छात्रा प्रियंका सिंह की शास्त्री की उपाधि एवं परीक्षाफल निरस्त कर दिया गया। छात्रा का इंटरमीडिएट यूपी बोर्ड से था और उसने संस्कृत विषय नहीं लिया था। 



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ