12 नवंबर को होगी नेशनल अचीवमेंट सर्वे के तहत लर्निंग आउटकम की परीक्षा NATIONAL ACHIEVEMENT SURVEY - primary ka master

12 नवंबर को होगी नेशनल अचीवमेंट सर्वे के तहत लर्निंग आउटकम की परीक्षा NATIONAL ACHIEVEMENT SURVEY



नेशनल अचीवमेंट सर्वे के तहत लर्निंग आउटकम की परीक्षा पूरे देश में 12 नवंबर को प्रस्तावित है।

इसके पूर्व नेशनल अचीवमेंट सर्वे की परीक्षा 2017 में हुई थी। प्रत्येक तीन वर्ष पर होने वाली नेशनल अचीवमेंट सर्वे की परीक्षा 2020 में प्रस्तावित थी, लेकिन कोविड-19 के कारण तब यह परीक्षा नहीं हो सकी। 


परीक्षा कराने के लिए नामित सभी फील्ड इंवेस्टिगेटर जो मूल रूप से एआरपी, शिक्षक संकुल, एसआरजी, प्रशिक्षु और विभिन्न संस्थानों के प्रवक्ता हैं। इनको डायट  द्वारा लर्निंग आउटकम परीक्षा से संबंधित विभिन्न गतिविधियों की सूक्ष्म जानकारी विस्तार से दी जानी है।


इस अभियान के तहत प्रदेश के चुनिंदा विद्यालयों का चयन किया है। इन विद्यालय में परीक्षा कराने के लिए कई फील्ड इंवेस्टिगेटर को नामित किया है।


 परीक्षा कक्षा तीन, पांच, आठ और दस के विद्यार्थियों से संबंधित है। परीक्षा कराने के लिए प्रत्येक विद्यालयों में फील्ड इन्वेस्टिगेटर के अलावा एक ऑब्जर्वर को भी नामित किया है। 




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ