2300 से अधिक नहीं होगा स्कूल बसों का किराया

2300 से अधिक नहीं होगा स्कूल बसों का किराया

लखनऊ : स्कूल संचालकों की मनमानी रोकने के लिए परिवहन विभाग बसों में,सीटवार विद्यार्थियों की फीस तय करने,जा रहा है। 30 सितंबर तक इस पर अंतिम निर्णय लेकर मामले को व्यावसायिक,शिक्षा समिति को भेजा,जाएगा, जहां सीटवार दरों पर अंतिम मुहर,लगेगी। संभागीय परिवहन,कार्यालयों ने जो रेट भेजे हैं, उसके मुताबिक न्यूनतम 1,800 और अधिकतम 2,300 रुपये प्रति सीट किराया होगा। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ