यूपीपीएससी ने तीन भर्तियों का जारी किया परिणाम

यूपीपीएससी ने तीन भर्तियों का जारी किया परिणाम

 प्रयागराज : उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग ने मंगलवार को तीन भर्तियों का परिणाम जारी कर प्रतियोगियों को राहत दी है। सीधी भर्ती के तहत अभ्यर्थियों से आवेदन लिया गया था। भर्ती पूरी करके सहायक सांख्यिकी अधिकारी, सहायक निदेशक विधि व प्रवक्ता हंिदूी का परिणाम जारी किया गया है। परिवहन विभाग के अंतर्गत सहायक
PRIMARY KA MASTER | SHIKSHAMITRA | Basic Shiksha News | UPTET NEWS -  UpdateMarts

सांख्यिकी अधिकारी के दो पदों के सापेक्ष 476 अभ्यर्थियों ने आनलाइन आवेदन किया था। इसमें मोहिता आनंद व नीतू देवी का चयन हुआ है। वहीं, संस्कृति निदेशालय के अंतर्गत सहायक निदेशक विधि के एक पद पर तुहिन द्विवेदी का चयन हुआ है। इसी प्रकार अधीनस्थ शिक्षा सेवा पुरुष संवर्ग के अंतर्गत राजकीय इंटर कालेजों में प्रवक्ता हंिदूी का परिणाम जारी हुआ है। इसमें 26 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ