69000 भर्ती के नवनियुक्त को नहीं मिला स्कूल,

69000 भर्ती के नवनियुक्त को नहीं मिला स्कूल,केवल हाजिरी लगा रहे शिक्षक

गोरखपुर : बेसिक शिक्षा विभाग में 69 हजार सहायक अध्यापक भर्ती प्रक्रिया के तहत नवनियुक्त 108 शिक्षक नियुक्ति पत्र मिलने के बाद से स्कूल आवंटन की प्रतीक्षा कर रहे हैं। फिलहाल शिक्षक पिछले दो हफ्ते से बीएसए कार्यालय में हाजिरी लगाकर सुबह दस से सायं चार बजे तक उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं, फिर घर जा रहे हैं। अभी तक स्कूल आवंटन को लेकर शासन का कोई आदेश नहीं मिलने से नवनियुक्त शिक्षक परेशान हैं। पहले व दूसरे चरण की काउंसिलिंग क बाद शासन के निर्देश पर 125 रिक्त पदों के लिए 28 व 29 जून को तृतीय चरण की

PRIMARY KA MASTER | SHIKSHAMITRA | Basic Shiksha News | UPTET NEWS -  UpdateMarts
काउंसिलिंग आयोजित की गई थी। इसके तहत 111 अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग हुई। जिसमें 57 पुरुष व 54 महिला अभ्यर्थी शामिल रहे। चयन के बाद गत 23 जुलाई को इनमें से 108 चयनित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। तब से लेकर अब तक यह बीएसए कार्यालय में हाजिरी लगा रहे हैं। इस संबंध में बीएसए आरके सिंह ने कहा कि विद्यालय आवंटन भी शासन के आदेश के अनुरूप ही किया जाएगा। अभी इसका कार्यक्रम घोषित नहीं किया हुआ है। आदेश मिलते ही काउंसिलिंग कराकर विद्यालय आवंटित कर दिया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ